Sunday , 24 November 2024

काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट हमला, धुएं का गुबार देख मची अफरा तफरी

नेशनल डेस्क: अफगानिस्तान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। आज सुबह काबुल एयरपोर्ट के पास स्थित एक इलाके में अचानक कई रॉकेट आकर गिरे। जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, लोगों ने अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठते देखे। अमेरिका ने भी रॉकेट हमले की पुष्टि की है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि एयरपोर्ट पर ऑपरेशन निर्बाध रूप से जारी है। ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी हो रही है।

काबुल के सलीम कारवां इलाके में हुआ हमला

ये रॉकेट हमला सोमवार सुबह काबुल के सलीम कारवां इलाके में हुआ। विस्फोट के बाद गोलीबारी भी शुरू हो गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी कौन कर रहा था।  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को पहले ही आशंका जताई थी कि अफगानिस्तान में एक और हमला अगले 24-36 घंटों में होने की अत्यधिक संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *