नेशनल डेस्क: कोरोना को लेकर एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। करीब एक साल बाद से खबर हरकिसी को खुश कर देगी। दरअसल, भारत में मार्च 2020 के बाद पहली बार सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1 फीसदी से भी नीचे गिरकर 0.46 फीसदी पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 27 दिनों में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से नीचे गिरकर 1.13 फीसदी पर आ गई है। वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 37 दिनों में 2 फीसदी से कम होकर 1.18 फीसदी पर आ गई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,830 नए मामले आए सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 12,830 नए मामले सामने आए हैं और करीब 446 मरीजों की मौत हो गई।
Read More Stories