Friday , 20 September 2024

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिली राहत, अब बिना वीजा ले सकेंगे रोमानिया से भारत तक की उड़ान

इंटरनेशनल डेस्क- युक्रेन में फसे भारतीय छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है बता दें, छात्र अब रोमानिया से भारत आने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी आई है। रोमानिया में भारतीय दूतावास ने वहां से वीजा फ्री भारत आने की बात कही है। इस पर दूतावास ने बकायदा ट्वीट कर जानकारी दी है। रोमानिया में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि, यूक्रेन से निकासी के बाद रोमानिया से विशेष उड़ान लेने के लिये किसी भारतीय को वीजा की जरूरत नहीं है।

छात्र रोमानिया से ले रहे फ्लाइट
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ” हमें यूक्रेन से निकासी के बाद रोमानिया में अभी आश्रय लेने वाले भारतीय छात्रों से कुछ सवाल प्राप्त हुए हैं कि, क्या कुछ दिनों के बाद वीजा की जरूरत के मद्देनजर वे वहां से बाहर नहीं निकल सकेंगे।” जानकारी के अनुसार, मौजूदा रूस-यूक्रेन के संघर्ष के बीच कई भारतीय यूक्रेन से निकलकर रोमानिया में जा रहे हैं और वहां से भारत के लिए फ्लाइट ले रहे हैं। ऐसे में वहां मौजूद कुछ भारतीयों का यह सवाल था कि, क्या रोमानिया के लिए वीजा लेना होगा, इस पर रोमानिया में भारतीय दूतावास ने स्पष्टीकरण दी है।

Read More Stories:

क्या कहना है दूतावास का
मामले में बोलते हुए दूतावास ने कहा, ”हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि, रोमानिया से विशेष उड़ान से बाहर निकलने के लिये वीजा की जरूरत नहीं है।” गौरतलब है कि, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद युद्धग्रस्त देश का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी यू्क्रेन की सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है।

‘अपरेशन गंगा’ के तहत भारतीयों की देश वापसी
यूक्रेन के इन पड़ोसी देशों से विशेष विमान से भारतीयों को देश वापस लाया जा रहा है। इस अभियान का नाम ‘अपरेशन गंगा’ रखा गया है। आपको बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पूर्वी यूरोप के इस युद्धग्रस्त देश के खारकीव शहर में मंगलवार सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *