नेशनल डेस्क: गुजरात में भारी मात्रा में मादक द्रव्य पकड़े जाने के बाद सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है। विपक्ष लगातार केंद्र को घेर रहा है। तो वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार को एकबार फिर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि. देश के भविष्य की ‘सुपारी’ मोदी सरकार ले रही है। सुरजेवाला के ट्वीट के साथ एक प्रेस रिलीज भी साझा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार अपरम्पार, रोजगार पर मार, नशे की भरमार, देश के भविष्य की ‘सुपारी’ ले रही मोदी सरकार।
सुरजेवाला ने मोदी सरकार से पूछा ये सवाल
उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों है। अडानी पोर्ट पर तीन हजार किलो ड्रग्स पकड़े जाने पर भी कांग्रेस ने सवाल पूछा है। कांग्रेस ने कहा कि, क्या प्रधानमंत्री जवाब देंगे कि 1,75,000 करोड़ के 25000 किलो हीरोइन ड्रग्स कहां से आई। कांग्रेस ने पूछा कि क्या यह सीधे-सीधे देश के युवाओं को नशे में धकेलने का षड़यंत्र तो नहीं है। साथ ही क्या ये राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं है।
Read More Stories