Friday , 20 September 2024

राहुल गांधी का ट्विटर को तंज, कहा यह वही करता है जो सरकार चाहती है

नेशनल डेस्ककांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कंपनी पर तीखा हमला बोला है। एक वीडियो जारी कर राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। मेरे लाखों समर्थकों का अपमान हुआ है। ट्विटर का रवैया पक्षपातपूर्ण हैं। राहुल गांधी ने सरकार पर विपक्ष से बोलने की आजादी छीनने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके 5 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं, जिसमें कुछ बड़े नेताओं के अकाउंट भी शामिल हैं।

ट्विटर पर राहुल गांधी का आरोप

राहुल गांधी ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि यह अमेरिकी कंपनी पक्षपातपूर्ण है, यह भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रही है और सरकार के कहे मुताबिक चल रही है। उन्होंने यह दावा भी किया कि ट्विटर की ओर से जो किया गया है वह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। इसी के साथ राहुल गांधी ने एक कंपनी हमारी राजनीति का दायरा तय करने के लिए अपने कारोबार का उपयोग कर रही है। एक नेता के तौर पर मैं इसे पसंद नहीं करता।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट भी बंद

ट्विटर ने राहुल गांधी, कांग्रेस और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए हैं। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था।दूसरी तरफ, ट्विटर ने कहा है कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं।

Read more stories: दुखद खबर: मुख्यमंत्री मनोहरलाल के छोटे भाई गुलशन खट्टर का देहांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *