Friday , 20 September 2024

पाकिस्तान से लगते इलाके पठानकोट में बढ़ी पुलिस की गश्त, बॉर्डर पार से ड्रोन द्वारा भेजे जा रहे हथियार

पंजाब डेस्क: इंडो पाक बॉर्डर पर ड्रोन के द्वारा हथियार भेजे जाने की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। तो वहीं ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए पंजाब की पुलिस अलर्ट पर है। इसका सबसे ज्यादा असर पठानकोट में देखा जा रहा है। जहां पर पुलिस के  द्वारा सभी एंट्री पॉइंट सील कर दिए गए हैं। खास तौर पर जम्मू कश्मीर से पंजाब आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की चौकसी कड़ी कर दी गई है।

पुलिस कर रही सभी वाहनों की चैकिंग

बता दे, पठानकोट एक सरहदी इलाका है, जहां पर पुलिस को लगातार इनपुट मिल रही थी। इसी के चलते पठानकोट के पूरे इलाके में पुलिस द्वारा 35 के करीब बड़े नाके लगाकर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि इलाके को सुरक्षित रखा जा सके। सुरक्षा को लेकर एसएसपी सरिंदर लांबा ने कई जानकारियां दीं।




Read More Stories

फिर वापिस लौटा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में सामने आए चौंकाने वाले मामले

पुलिस लोगों से कर रही ये अपील

बॉर्डर के इलाक़े में भी गश्त को बढ़ाया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा लोगों से भी अपील की जा रही है की जनता को अगर किसी भी तरह की कोई संदिगध वस्तु या इस प्रकार की कोई भी सूचना मिले तो वे तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। बता दें, पुलिस के आला अधिकारी भी चेंकिग अभियान में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *