नेशनल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे और काल भैरव में पूजा-अर्चना के बाद क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुंचे। उनके साथ क्रूज पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। ललिता घाट पर पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। स्थानीय लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फूलों की पंखुड़ियों की बौछार और ‘मोदी, मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया।
Read More Stories:
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन
काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए पीएम मोदी क्रूज पर सवार हुए। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्रूज पर सवार होकर खिड़किया घाट से ललिता घाट पहुंचे। यहां से वे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को वाराणसी के केंद्र में महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इस बड़ी परियोजना से प्राचीन शहर में पर्यटन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।