नेशनल डेसक– दिल्ली से गिरफ्तार हुए पाकिस्तानी आतंकी ने पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं।बतादें, पूछताछ में उसने बताया कि साल 2011 में हाईकोर्ट के बाहर जो ब्लास्ट हुए थे उस दौरान इसने ही हाईकोर्ट की रेकी की थी। इतना ही नही संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी अशरफ को ब्लास्ट में शामिल एक संदिग्ध की फोटो दिखाई गई तो उसने बताया कि उसने ही हाईकोर्ट की रेकी की थी। हालांकि यह उस ब्लास्ट में शामिल था या नहीं यह अभी पूछताछ में साफ होगा। उसने NIA, RAW और MI ने भी लंबी पूछताछ की।
Read More Stories:
10 जगहों पर की थी रेकी
पाकिस्तानी आतंकी अशरफ ने यह भी बताया कि, उसने इंडिया गेट और लाल किले की भी रेकी की थी। सूत्रों की माने तो, उसने 10 जगहों पर रेकी की थी। गौरतलब है कि, बीते दिनों दिल्ली से एक पाकिस्तानी आतंकी की गिरफ्तारी हुई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से पाकिस्तानी नागरिकता के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि, ये आतंकी भारतीय नागरिक की फर्जी आईडी के साथ रह रहा था। इस आतंकी के पास से एके-47 राइफल के साथ गोला बारुद बरामद हुई थी।