हरियाणा डेस्क: पलवल के नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। कोविड-19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी बनी रही। इसी के मद्देनजर सरकार ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए पलवल जिले में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी प्रदान की गई। मिली जानकारी के अनुसार, पहला ऑक्सीजन प्लांट पलवल के नागरिक अस्पताल में लगाया गया है। जिसमें 500 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट बन रहा है।
बेडों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में सक्षम है प्लांट
यह प्लांट सभी बेडों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में सक्षम है। सिविल सर्जन ने बताया कि, पलवल नागरिक अस्पताल में 100 बेड है और सभी बेडों तक ऑक्सीजन की पाइप लाइन लगा दी गई है। ऑक्सीजन को स्टोर करने के लिए अलग से टैंक बनाया गया है। ताकि इमरजेंसी के दौरान ऑक्सीजन की भरपाई हो सके। कोविड की तीसरी संभावित लहर के दौरान जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी।
Read More Stories