नेशनल डेस्क: लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस सांसदों ने जमकर हंगामा किया और पीठासीन सभापति के आसन की तरफ पेपर भी उछाले। ये हंगामा पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों को लेकर हुआ। सदन में विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों पर मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया।
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘विपक्षी दल के सांसदों की ओर से कभी स्पीकर पर तो कभी मंत्रियों पर कागज फेंका जा रहा है। अब तो प्रेस गैलरी में भी कागज फेंके जा रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि, सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. कांग्रेस और टीएमसी सांसदों ने आज भी संसद को चलने नहीं देने की कोशिश की।
Read More Stories
- जानें क्यों केरल और राजस्थान की राज्य सरकारों पर जमकर भड़के संबित पात्रा ?
- भीषण हादसा: हरियाणा से बिहार जा रही बस हुई हादसे का शिकार, 18 लोगों की मौत
विपक्ष चर्चाओं से क्यों भाग रहा है- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, विपक्ष चर्चाओं से क्यों भाग रहा है? उन्होंने कहा कि विपक्ष इस तरह के आपत्तिजनक कामों में क्यों शामिल है? क्या विपक्ष के पास चर्चा के लिए पर्याप्त मुद्दे नहीं हैं? क्या विपक्ष दुनिया भर में भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है? हम इस तरह की हरकतों की कड़ी निंदा करते हैं।