हिमाचल डेस्क: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने तबाही माचा के रखी है। कहीं चट्टानें दरक रही हैं, तो कहीं भूस्सखलन जैसी प्राकृतिक घटनाएं सामने आ रही हैं। तो वहीं मंगलवार शाम से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में एक और दर्दनाक खबर सामने है। प्रदेश के लाहौल जिले में बादल फटने से भयंकर स्थिति पैदा हो गई है। बादल के फटने से बाढ़ आ गई है। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
लाहौल स्पीति के तोजिंग नाले में आई बाढ़
मिली जानकरी के अनुसार, लाहौल स्पीति के तोजिंग नाले में आई बाढ़ से 10 लोग लापता हो गए हैं। कुल्लू जिला में 25 वर्षीय महिला अपने चार वर्षीय बच्चे के साथ पार्वती नदी में बह गई है। इसके अलावा कुल्लू में दिल्ली की एक पर्यटक महिला और एक स्थानीय व्यक्ति भी लापता है। किन्नौर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। शिमला-कालका नेशनल हाइवे जगह-जगह भूस्खलन से बंद हो गया है। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।
Also Read This
एक बार फिर कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई टेंशन! देश में 24 घंटे में सामने आए इतने मामले