Friday , 20 September 2024

कोरोना के मामलों में फिर एक बार भारी उछाल, एक दिन में आए इतने नए मामले

नेशनल डेस्कभारत में कोरोना वायरस को मात देने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है लेकिन, देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा अब बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट के बाद तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। आज फिर एक दिन में कोरोना वायरस के 43 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। बता दें, भारत के वर्तमान समय में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभिवत राज्य केरल में भी केसों में बीते कल कमी दर्ज की गई थी।लेकिन, आज फिर भारी उछाल देखा गया है। हालांकि, वैज्ञानिक चेतावनी दे चुके हैं कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर पीक पर हो सकती है।

तीसरी लहर में बच्चे होंगे अधिक प्रभावित
इस लहर में बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में ज्यादा आएंगे। एक कोविड रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 43,073 नये केस दर्ज किए गए हैं और एक दिन में 462 लोगों की मौत हई है।इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,28,10,897 हो गई है। वहीं देश में मरने वालों की कुल संख्या अब 4,39,054 हो गई है।

कई लोग दे चुके हैं कोरोना को मात
वहीं ठीक होने वाले मरीजों की बात की जाए तो अब तक पूरे देश में 3,19,86,329 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,72,720 रह गई है। इसी बीच आपको बता दें, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अब तक 65,41,13,508 लोग कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *