नेशनल डेस्क: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने एक बार फिर देश की चिंता बढ़ा दी है। भारत में लगातार संक्रमित केसों की संख्यां में तेजी से इजाफा हो रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि सुपरमॉडल कमेटी ने भारत में तीसरी लहर की आशंका जता दी है।
तीसरी लहर फरवरी 2022 में आने की पूरी संभावना
कमेटी का कहना है कि तीसरी लहर फरवरी 2022 में आने की पूरी संभावना है। कमेटी के मुताबिक जिस प्रकार से भारत में लगातार ओमिक्रोन केसों में इजाफा हो रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि भारत में फरवरी तक तीसरी लहर आने की संभावना है।
तीसरी लहर दूसरे के मुकाबले कम खतरनाक होगी
कमेटी ने कहा कि ओमिक्रोन के प्रभाव को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, तीसरी लहर दूसरे के मुकाबले कम खतरनाक होगी। इसके हल्के रहने के आसार हैं। कमेटी प्रमुख विद्यासागर ने कहा कि अभी भारत में कोरोना के दैनिक मामले 7,500 के करीब आ रहे हैं लेकिन एक बार ओमिक्रोन मेन वायरस के तौर पर डेल्टा को रिप्लेस करना शुरू करेगा तो संक्रमितों के आंकड़ें तेजी से बढ़ेंगे।