नेशनल डेस्क- ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भारत में अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है जिसके चलते देश में अब तक 145 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 48 मामले महाराष्ट्र में आये हैं। दिल्ली में 22 और तेलंगाना में 20 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर के कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाये जाने के बाद भारत में इसके कुल मामले बढ़कर रविवार को 145 हो गये।
लगातार बढ़ रहा नए वायरस का कहर
बता दें, अधिकारियों ने कहा कि, कर्नाटक में शनिवार को सामने आये 6 मामलों में से एक ब्रिटेन से यात्री है, जबकि पांच अन्य दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में कोविड-19 से संक्रमित मिले व्यक्तियों में शामिल हैं। केरल में, तिरुवनंतपुरम से कोरोना वायरस के नये प्रकार के दो मामले सामने आये हैं, जो 17 और 44 वर्ष की आयु के व्यक्ति हैं।
Read More Stories:
एक मामला मालप्पुरम में 37 वर्ष की आयु के व्यक्ति का है, जबकि दूसरा त्रिशूर जिले के 49 वर्षीय व्यक्ति का है। कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप का सबसे पहले पता 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में चला था, भारत में इसके पहले दो मामले कर्नाटक में 2 दिसंबर को सामने आये थे।