हरियाणा डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, सरकार कम आय वाले उन सभी लोगों के लिए पेंशन देगी, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, “जिन पति-पत्नी की आय 2 लाख से कम है और उम्र 60 साल हो गई है, उनकी पेंशन बिना कोई फॉर्म भरे शुरू हो जाएगी।”
2 लाख रुपए से ज्यादा आय वालों की पेंशन पर अभी फैसला नहीं लिया गया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, जिन परिवारों की आय 2 लाख रुपए से ज्यादा है, उनके लिए पेंशन पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। सरकार का कहना है कि, हरियाणा में पिछले 7 साल में सामाजिक पेंशन ढाई गुना बढ़ी है। पेंशन भोगियों की संख्या भी 2015 के मुकाबले दोगुनी हो गई है। अब पेंशन के लाभार्थियों की संख्या 28,57,529 हो गई है और पेंशन एक हजार से बढकर ढाई हजार रुपए प्रतिमाह कर दी गई है।