नेशनल डेस्क- देश में कोरोना के मामलों में अब भी उतार चढ़ाव जारी है, इसी बीच अक बार फिर कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। बतादें, पिछले 24 घंटे में देश में 43,938 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे, और रिकवरी रेट 97.72 हुआ। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पिछले 24 घंटे में केरल से आए, साथ ही सबसे ज्यादा मौत भी हुई। कोरोना के नए मामलों में 88.86 प्रतिशत केस पांच राज्यों से हैं, केरल से अकेले 64 फीसदी नए केस। कोरोना संक्रमण के मामले 24 घंटे में 30,256 नए मामले सामने आए हैं।
साथ ही 295 लोगों की मौत भी देश में कोरोना की वजह से इस अवधि में हो गई। नए आए मामले कल सुबह आए अपडेट के मुकाबले 1.7 प्रतिशत कम है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 3 करोड़ 34 लाख 78 हजार 419 हो गए हैं। इसमें 3 करोड़27 लाख 15 हजार 105 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में अब 3 लाख 18 हजार 181 एक्टिव केस रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 13,977 की कमी आई है।
केरल में कोरोना के एक्टिव केस बढ़े
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार देश में अभी तक कोरोना से 4 लाख 45 हजार 133 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, वैक्सीन की कुल 80 करोड़ 85 लाख 68 हजार 144 डोज दी गई है। इसमें पिछले 24 घंटे में ही 37 लाख 78 हजार 296 डोज दी गई है। बहरहाल, भारत में अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.72 प्रतिशत हो गया है। लेकिन, अभी भी देश में कई राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, उसमें केरल शीर्ष पर बना हुआ है। केरल में सोमवार को कोरोना के 19653 केस मिले। वहीं 152 लोगों की मौत राज्य में कोरोना से हुई।