एमपी डेस्क: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में गुरुवार रात एक बच्ची कुएं में फिसलकर गिर गई। ऐसे में बच्ची को बचाने के लिए लोग वहीं इकट्ठा हो गए। भीड़ की वजह से कुआं अचानक धंस गया और इसकी मेड़ पर खड़े 30 से अधिक लोग मिट्टी धंसने से कुएं में गिर गए और मलबे में दब गए। इनमें से 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और बचाव कार्य अब भी जारी है।
हादसे में चार लोगों की मौत
हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और 10 लोग अब भी लापता हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। घायलों का मुफ्त इलाज भी किया जाएगा।
घटना स्थल पहुंचे सीएम शिवराज
हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि कुल कितने लोग इस मलबे में दबे हैं। यह कुआं करीब 50 फुट गहरा है और इसमें करीब 20 फुट तक पानी बताया गया है। मुख्यमंत्री घटनास्थल पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
Read More Stories