नेशनल डेस्क: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (COVID-19) के करीब साढ़े 10 हजार मामले सामने आए हैं। इस दौरान तीन सौ से ऊपर मौतें दर्ज की गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 10,488 मामले दर्ज किए गए हैं और 313 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, इस दौरान 12,329 रिकवरी दर्ज की गई हैं।
ताजा आंकड़ों के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 3,45,10,413 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें से अभी तक 3,39,22,037 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और कुल 4,65,662 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। देश में फिलहाल 1,22,714 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।