Friday , 20 September 2024

लोकसभा में चल रहे हंगामे पर मंत्री अनिल विज की विपक्ष को नसीहत, कहा- जवाब चाहिए तो सदन में चर्चा करें

हरियाणा डेस्क: देश की सबसे बड़ी पंचायत चल रही हो, लोकसभा का मानसून सेशन हो उस दौरान आपके जो भी सवाल हैं उसे उठाओ लेकिन अजीबों गरीब हरकतें करना शोभा नहीं देता। ये कहना है मंत्री अनिल विज का। मंत्री अनिल विज अकसर अपने ही अलग तरीके से विपक्ष पर तंज कसते हुए नजर आते हैं। तो वहीं उन्होंने एक बार फिर से अनोखे तरीके से विपक्ष पर सवाल किया और उनपर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा सेशन के दौरान सवाल करने की बजाय वहां पर खड़े होकर ओ ओ करने लगता है तो फिर इसका क्या जवाब दिया जाए। उन्होने ये भी कहा अगर इनको जवाब चाहिए तो सदन के कार्यवाही के अनुकूल प्रश्नों को उठाए तो उचित जवाब दिया जाएगा।

अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के सवाल पर किया पलटवार

इसके साथ ही अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के सवाल पर भी पलटवार किया। दरअसल हुड्डा ने किसानों पर दर्ज हुए देशद्रोह के मुकदमों को वापिस लेने की मांग की थी। तो वहीं मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब भी कोई धारा लगाई जाती है तो लीगल ओपिनियन के साथ ही लगती है।

मंत्री अनिल विज ने तो कुमारी सैलजा पर तंज कसा

इसके अलावा मंत्री अनिल विज ने तो कुमारी सैलजा पर तंज कसा। सैलजा ने बरसात के मौसम में जो करोड़ो रूपये दिए गए उसके बारे में उन्होंने सरकार से सवाल किया। तो वहीं मंत्री अनिल विज ने सवाल के बदले सवाल करते हुए कहा कि, कहां आया हुआ है सैलजा के पाय आया है, किसके पास आया है। सरकार लगातार विकास के काम करती है। अब सैलजा अगर बताए तो इसके बारे में हम जांच करवा सकते हैं।

Read More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *