हरियाणा डेस्क: हरियाणा के गृह एंव स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने ट्वीटर के लिए कड़े तेवर दिखाए हैं। बता दें कि ट्वीटर ने पहले तो भारत के नक्शे को लेकर छेड़छाड़ की फिर देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का टवीटर अकाउंट ही ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद मंत्री अनिल विज ने ट्वीटर को नसीहत दे डाली है। उन्होंने ये साफ कह दिया कि सोशल मीडिया का जमाना है लेकिन सीमाओं के अंदर रहकर ही वो काम कर सकते है। सीमाओं के बाहर बिल्कुल भी नहीं जाने दिया जाएगा और जो देश का कानून है, उसे तो मानना ही पड़ेगा।
Read More Stories
- मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर कसा ये तंज, CM केजरीवाल को भी लिया आड़े हाथों
- जुलाई महीने में पूरे 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें तारीख
बता दें कि, संसद की एक समिति ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने के मामले में उससे जवाब तलब किया है। सूचना प्रौद्योगिकी मामलों संबंधी स्थायी समिति ने ट्विटर को पत्र भेजकर 2 दिन के भीतर जवाब मांगा है।