नेशनल डेस्क- केरल के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में हो रही लगातार तेज बारिश की वजह से वहां के जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। बता दें, कल केरल में मूसलाधार बारिश कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन, अब फिर मौसम विभाग ने वहां भारी बारिश की संभावना जताई है।
नौ जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बने निम्न दबाव के क्षेत्र को देखते हुए मौसम विभाग ने आज चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और रानीपेट सहित नौ जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मालूम हो कि तेज बारिश के चलते एहतियात के तौर पर राज्य के 23 जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। जबकि, कुट्टनाड के कई इलाके जलजमाव से बुरी तरह प्रभावित है।
Read More Stories:
जानकारी के मुताबिक, सभी जिला प्रशासन को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मौसम विभाग ने कहा है राज्य में 21 नवंबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान है।