नेशनल डेस्क-पुरुषों की टीम के बाद अब देश की बेटियों ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। महिला टीम पहली बार ओलिंपक की सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। बता दें, भारत ने आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया। पहले क्वार्टर में 9वें मिनट में भारत को एक गोल करने का अवसर मिला जिससे वे चूक गए। उसके बाद महिला टीम ने दूसरे क्वार्टर में ही ऑस्ट्रेलिया पर एक गोल का बढ़त बनाया, जिसे अंत तक टीम ने बरकरार रखा। भारत ने पेनल्टी कॉर्नर से यह गोल दागा और भारतीय टीम 1-0 से जीत गयी। तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने गोल करने का काफी प्रयास किया लेकिन दो पेनाल्टी कॉर्नर टीम ने गंवा दिया।
इतिहास रचते हुए समीफाइनल में बनायी जगह
ग्रेट ब्रिटेन को 3-1को हराकर भारत ने शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए समीफाइनल में जगह बना ली है। युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने महिला हॉकी टीम को बधाई दी है साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हॉकी टीम टोक्यो ओलिंपिक में हर कदम के साथ इतिहास रच रही है और इसी के साथ हम पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं।