नेशनल डेस्क- कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन बाकी के दूसरे वेरिएंट से बेहद संक्रामक है। इस वेरिएंट के मरीजों की संख्या सिर्फ दो दिन में ही दोगुनी हो जाती है। दिल्ली में ओमीक्रोन के मामले बढ़ते हुए दर्ज किए गए है बता दें, यहां 10 नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 20 हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
Read More Stories:
10 लोगों की अस्पताल से छुट्टी
हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि, 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। बता दें, 16 दिसंबर यानी कल को ही स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि, राज्य में 10 ओमीक्रोन पॉजिटिव मरीज हैं, जिनमें से एक की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है और बाकी 9 का दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अगले ही दिन 10 नए मामले सामने आने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह वेरिएंट कितना ज्यादा संक्रामक है।