नेशनल डेस्क- भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,197 मामले, सामने आए वहीं 12,134 रिकवरी और 301 मौतें दर्ज़ की गई हैं। सक्रिय मामले 1,28,555 हैं। इसी के साथ फिलहाल देश में पाजिटिविटी रेट 0.82 फीसद है। पिछले 44 दिनों में यह दो फीसद से नीचे बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में 10,197 नए मामले सामने आए हैं और 301 मरीजों की मृत्यु हुई है। इस दौरान 12,134 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में दर्ज़ कोविड के 10,197 नए मामलों में केरल में दर्ज़ किए गए 5,516 नए मामले शामिल हैं।
Read More Stories:
देश में 1,28,555 सक्रिय मामले
फिलहाल देश में 1,28,555 सक्रिय मामले हैं, जो 527 दिनों में सबसे कम हैं। देश में पाजिटिविटी रेट 0.82 फीसद है। पिछले 44 दिनों में यह दो फीसद से नीचे बना हुआ है। मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 459 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई। देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है। वहीं, केरल में स्थिति में कुछ खास सुधार नहीं है।