नेशनल डेस्क: केरल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। जिस तरह से केरल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उसको लेकर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है और सरकार ने अब 6 सदस्यीय केंद्रीय टीम केरल भेजने का फैसला लिया है।
केंद्र सरकार 6 सदस्यीय टीम केरल भेज रही
स्वास्थ्य मंत्री मंसुख मांडविया ने कहा कि, केंद्र सरकार 6 सदस्यीय टीम केरल भेज रही है, जिसकी अगुवाई नेशनल सेंटर फॉर डिजीज के डायरेक्टर करेंगे। केरल में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं। केंद्र की टीम केरल को कोरोना के मैनेजमेंट के लिए चल रही कोशिशों में मदद करेगी।