Saturday , 5 April 2025

बंदूक दिखाकर होटल के मैनेजर से बदमाश ने मांगी फिरौती! बढ़ती जा रही बदमाशों की गुंडागर्दी!

पलवल\ हरियाणा:- गुंडागर्दी आजकल इस कदर हावी है कि पुलिस की नाक के नीचे ही गुंडे शहर में लोगों को धमका कर पैसों की वसूली कर जाते हैं और पुलिस कार्रवाई का ढोल पीटती रह जाती है।

बंदूक के दम पर मांगी फिरौती

मामला हरियाणा के होडल का है। जहां पॉश होटल में फ़िरौती की मांग को लेकर मैनेजर और कैशियर पर गोलियां चलाई गई थी। जानकारी के मुताबिक होटल का मैनेजर और कैश्यिर वारदात के समय रिशेप्शन पर ही मौजूद थे। रात के करीब साढ़े दस बजे एक नकाबपोश युवक होटल के अंदर आया। रिसेप्शन पर बैठे हरिचंद की तरफ बंदूक से गोली चला दी और पैसो की मांग करने लगा।

जान बचाकर भागे कैशियर और मैनेजर

दोनों अपनी जान बचाते हुए नीचे की तरफ बैठते हुए सीढिय़ों की तरफ भागने लगे। इसी दौरान युवक ने उन पर एक और गोली चलाई। युवक बोला कि यह गोली राजेश फुलवाड़ी ने चलवाई है और फिर आरोपित युवक बाहर बाइक पर बैठे अन्य युवक के साथ मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

तो वहीं इस मामले में होड़ल अपराध जांच शाखा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के अन्य साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।होड़ल अपराध जांच शाखा प्रभारी जंगशेर सिंह ने मामले की जानकारी दी है।

पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान विनोद उर्फ भोली निवासी असावटा के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपी को राजेश फुलवाड़ी ने होटल पर गोली चलाकर फ़िरौती मांगने के लिए बोला था। इसके अलावा आरोपी विनोद उर्फ भोली ने वर्ष 2019 में गांव लुलवाड़ी निवासी पिल्ला की चाकुओं से गोदकर हत्या की थी। फरार चल रहे उसके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जाएगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *