नेशनल डेस्क: एक ओर जहां जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने ग्रेनेड से सुरक्षाबलों पर हमला किया तो वहीं अब पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिशों को अंजाम देने की योजनाएं बना रहे हैं। दरअसल, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जम्मू के मंदिरों पर हमले की योजना बना रहे हैं, ताकि यहां पर सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकें।
जम्मू में हाई अलर्ट जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन 5 और 15 अगस्त को जम्मू में मंदिरों को निशाना बना सकते हैं। यह दोनों ही तारीख आतंकी संगठनों को चुभ रही हैं। दरअसल पांच अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाया गया था।
वहीं, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। ऐसे में आतंकी संगठन इन दोनों तारीखों को जम्मू में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की फिराक में हैं ताकि यहां पर सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकें। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मिले इस इनपुट के बाद जम्मू में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Read More Stories