Friday , 20 September 2024

देश के कई इलाकों में अभी भी भारी बारिस का कहर, इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नेशनल डेस्क- केरल के दक्षिणी जिलों के कई हिस्सों में शुक्रवार को तेज बारिश जारी रही, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की जानकारी के अनुसार तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिता, अलप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

Read More Stories:

कई जगहों पर ‘येलो अलर्ट’ जारी

अन्य पांच जिलों- त्रिशूर, पलक्कड़, कोझीकोड, मलप्पुरम और वयनाड में भारी बारिश का संकेत देते हुए एक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। इस बीच, कोल्लम जिले के पुनालुर-थेनमाला क्षेत्र में रात भर हुई भारी बारिश और बाढ़ के चलते कई घरों में पानी घुस गया और तीन वाहन बह गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी बारिश से क्षेत्र में व्यापक तबाही हुई और राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *