चेन्नई डेस्क- देश के कई इलाकों में अभी भी बारिश का कहर जारी है। बता दें, चेन्नई में भारी बारिश और तेज़ आंधी के कारण कई पेड़ उखड़ गए। बुधवार रात तक राज्य में बिजली चमकने के साथ भीषण बारिश होती रही जिसकी वजह से चेन्नई, चेंगलपेट, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और विल्लपुरम में कई जगह बाढ़ जैसी स्थितियां बन गई हैं।
Read More Stories:
सड़कें बनी तालाब
बारिश के लिहाज से मौसम विभाग ने 10 और 11 नवंबर को सबसे भारी दिन बताया था। भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया। पिछले कुछ दिनों से चेन्नई और आसपास के कई जिलों में हो रही बारिश ने लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। सड़कें तालाब बन गई हैं। हालत ये हो गई है कि, लोग अपने ही घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं।