हरियाणा डेस्क: उत्तरप्रदेश और पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है और पंजाब में मतदान 20 फरवरी को होगा। ऐसे में उत्तरप्रदेश और पंजाब के मतदाता जो हरियाणा में काम कर रहे हैं, उनके लिए हरियाणा सरकार ने एक खास फैसला लिया है। सरकार ने ऐसे मतदाताओं के लिए एक के दिन अवकाश देने का फैसला लिया है। इन राज्यों के मतदाता उस दिन अपने गृह क्षेत्र में जाकर मतदान में भाग ले सकते हैं।
रोजगार करने वाले मतदाताओं को मतदान का अवसर
प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस बारे में पत्र जारी किया है कि, हरियाणा सरकार उत्तरप्रदेश और पंजाब के मतदाताओं को मतदान का अवसर देता है। वह मतदान के लिए अपने घर जा सकते हैं और मतदान कर सकते हैं। पत्र में बताया है कि, सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में हरियाणा में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी आदि अपने क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए अवकाश ले सकते हैं। यहां काम करने वाले मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूती दें।