Sunday , 10 November 2024

सरकार का बड़ा ऐलान, भारत आने वाले यात्रियों के लिए जरुरी होगी आरटी-पीसीआर टेस्ट की प्री-बुकिंग

नेशनल डेस्क- कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दुनिया पर अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है और चिंता बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारत सरकार की ओर से कुछ आदेश जारी हुए हैं। बता दें, अब 20 दिसंबर से छह प्रमुख हवाई अड्डों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद पर पहुंचने वाले ‘जोखिम वाले’ देशों के सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट की प्री-बुकिंग करनी होगी।

उड्डयन मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है। एयर सुविधा पोर्टल में बदलाव लाया जाएगा, जिससे कि यात्रियों को आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य रूप से पूर्व-बुक करने में सहायता प्राप्त हो सके। अगर कोई पिछले 14 दिनों से अस्वस्थ है या ‘जोखिम वाले’ देशों से आ रहा है तो टेस्ट का विशेष ध्यान रखना होगा। हवाई अड्डे से संबंधित हवाई अड्डे की वेबसाइट का लिंक एयर सुविधा प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया जाएगा जो यात्रियों को स्व-घोषणा फार्म भरते समय प्रदर्शित किया जाएगा।

Read More Stories:

यात्रियों का हवाई अड्डे पर टेस्‍ट
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय यात्रा पूरी तरह से ओमिक्रोन वेरिएंट के प्रसार पर निर्भर है। कोविड से पहले हमारी उच्चतम क्षमता प्रतिदिन 4.2 लाख यात्रियों के करीब थी, अब हम 3.7 लाख से 3.95 लाख के बीच हैं। उन्‍होने कहा कि, हाल ही में दुनिया ओमिक्रोन वेरिएंट की चपेट में आ गई। सभी देशों ने अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर को शामिल करने का फैसला किया, हमने भारत में भी ऐसा ही किया। हमारे पास जोखिम वाले देशों की सूची में लगभग 12-13 देश शामिल हैं। ऐसे देशों के यात्रियों का हवाई अड्डे पर टेस्‍ट किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *