Sunday , 24 November 2024

Haryana के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल से रिहा, JBT भर्ती घोटाले में हुई थी 10 साल की सजा

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला शुक्रवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। चौटाला फिलहाल पैरोल पर बाहर थे और आज औपचारिक तौर पर उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है।

इनेलो सुप्रीमो ने रिहाई के लिए जेल में पहुंच कर कागजी कार्रवाई पूरी की और कुछ देर बाद जेल से बाहर आ गए। तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद इनेलो सुप्रीमो अपने आवास के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर उनका स्वागत के लिए जुटे हैं।

गैर कानूनी तरीके सेजूनियर बेसिक शिक्षकों की भर्ती मामले में थे जेल में बंद

बता दें, साल 2000 में गैर कानूनी तरीके से 3,206 जूनियर बेसिक शिक्षकों की भर्ती के मामले में अदालत ने ओम प्रकाश चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और आईएएस अधिकारी संजीव कुमार सहित 53 अन्य को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *