नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका के बीच अब कोरोना के डेल्टा प्लस AY-12 वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। जिससे देश में हड़कंप मच गया है। ये पहला मामला उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में सामने आया है। पौड़ी गढ़वाल के एक छोटे से इलाके कोटद्वार में यह मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग ने दिए ये निर्देश
राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, मामले के सामने आते ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और संबंधित रोगी को घर पर रहने के लिए कहा गया है। साथ ही राज्य की स्वास्थ्य विभाग की टीम को मरीज की लगातार निगरानी करने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मरीज के संपर्क में आए उसके संबंधियों की तलाश की जा रही है और उन्हें खुद को आइसोलेट करने के लिए कहा जा रहा है। प्रशासन ने पौड़ी गढ़वाल के एंट्री प्वाइंट पर टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।
Read More Stories
- जल्द निपटा लें Bank संबंधी काम, सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
- कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी, 24 घंटे में आए इतने नए मामले
जानें क्या है डेल्टा प्लस AY-12 वेरिएंट
डेल्टा प्लस AY-12 वेरिएंट दुनिया भर में कहर बरपाने वाले डेल्टा वेरिएंट का ही नया उपवंश है। हाल ही में इजरायल में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के लिए यही वेरिएंट जिम्मेदार है।