हरियाणा डेस्क: पंचकूला सेक्टर-5 में फर्जी कॉल सेंटर चलाने की गुप्त सूचना पर सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर 12 लैपटॉप बरामद किए हैं। पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक दीपक ज्ञान सिंह राणा पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच और सेक्टर-5 थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के सेक्टर-5 एससीओ -8 में प्रथम तल पर अवैध रूप से कॉल सेंटर आरोपी दीपक ज्ञान सिंह राणा चलाता है। वह ऑनलाइन कंप्यूटर टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर कंपनी के उत्पाद बेचकर विदेशी लोगों से पैसे की धोखाधड़ी करता है।
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद पुलिस ने आरोपी सेंटर संचालक दीपक ज्ञान सिंह राणा के सेंटर पर छापा मारा और कॉल सेंटर चलाने का लाइसेंस मांगा। इस पर आरोपी की ओर से कोई भी साक्ष्य नहीं प्रस्तुत किए गए। क्राइम ब्रांच की टीम ने 12 लैपटॉप, स्पीकर सहित मोबाइल जब्त किए हैं। सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच की टीम के इंचार्ज ने बताया कि, 12 लैपटॉप साइबर सेल अपने कब्जे में लेकर डंप डाटा की जांच कर रही है। इसमें जांच के बाद अगर आरोपी के खिलाफ सबूत पाए गए तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
Read More Stories