नेशनल डेस्क: हालांकि देश में कोरोना वायरस के मामले अब घटने लगे है लेकिन अभी भी कोरोना पूरी तरह से थमा नही है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,689 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 415 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के सक्रिय मामले भी अब घटकर 3,98,100 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,14,40,951 हो गई है। वहीं डिस्चीर्ज लोगों की सख्यां भी बढ़कर 3,6,21,469 हो गई है और कुल मृत्कों की सखंया 4,21,382 है।
कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 44 करोड़ के पार पहुँच गया
वहीं जानकारी के मुताबिक अब तक कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 44 करोड़ के पार पहुँच गया है। लोकिन अब देश में लगभग 57 लोख और नई डोज लगाई गई है जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 44,10,57,103 हो गया है। भारत में अब तक कोरोना के 17,20,110 सैंपल टेस्ट किए गए थे। लेकिन दौबारा टेस्टिंग के बाद यह सख्यां कुल 45,91,64,1217 हो गई।