नेशनल डेस्क: देश के कई राज्यों में आज उपचुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनावी महायज्ञ में मतदाता अपने वोटों की आहुति डाल रहे हैं। तो वहीं प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। बता दें, 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी- सीधी टक्कर देखने को मिल रही है, वहीं कुछ सीटों पर क्षेत्रीय दलों का ज्यादा प्रभाव है। लोकसभा सीटों की बात करें तो आज दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा सीट पर वोटिंग हो रही है।
29 विधानसभा सीटों में असम की पांच, बंगाल की चार, एमपी, मेघालय और हिमाचल की तीन-तीन, राजस्थान, बिहार और कर्नाटक की दो-दो, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल हैं। सभी सीटों पर आज ही वोट पड़ेंगे और फिर 2 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।