Friday , 20 September 2024

Haryana में ‘डायल 112 सर्विस’ की शुरुआत, मंत्री अनिल विज ने जनता को दिया ये बड़ा वचन

हरियाणा डेस्क:  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि, आज किसी भी प्रदेश की तरक्की औद्योगिकीकरण की वजह से होती है औद्योगिकरण उसी प्रदेश में पनपता है, जहां की कानून व्यवस्था अच्छी हो।  इसलिए हम आम आदमी की बहाली के लिए एक कदम और आगे बढ़ा रहे हैं और इस कड़ी में हरियाणा के लोगों को आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने “हरियाणा -112 आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली” की शुरुआत की। यह प्रणाली 13 जुलाई प्रातः 8:00 बजे से पूरे राज्य में शुरू हो जाएगी। मंत्री विज पंचकूला में “हरियाणा -112 आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली” की शुरुआत के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री विज ने प्रदेशवासियों को दिया ये वचन

मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के लोगों को वचन देते हुए कहा कि, हरियाणा के लोगों की मांग और पीड़ित तक पुलिस की गाड़ी 15 से 20 मिनट में पहुंचेगी और अपराधियों के हौसले पस्त होंगे। विज ने कहा कि इस परियोजना पर लगभग 300 करोड़ रुपये का खर्च आया है जिसमें कॉल सेंटर, सॉफ्टवेयर के साथ- साथ  630 नई इंनोवा गाड़ियां भी खरीदी गई है। इन गाड़ियों में से प्रत्येक पुलिस थाने को दो-दो गाड़ियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं।  मुख्यमंत्री ने आज इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर दिया है और आज शाम तक ये गाड़ियां अपने गन्तव्य स्थान तक पहुँच जाएगी।  उन्होंने बताया कि कल यानि 13 जुलाई प्रातः 8 बजे से ये प्रणाली शुरू हो जाएगी।

Read More Stories

पुलिस विभाग हाईटैक होने जा रहा- विज

विज ने कहा कि, हरियाणा पुलिस विभाग अब हाईटेक होने जा रहा है क्योंकि इस प्रणाली के तहत पारदर्शिता बढ़ेगी और यह रिकॉर्डेड भी होगी। इस प्रणाली की वजह से जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी क्योंकि इसकी निगरानी सिस्टम करेगा और सिस्टम किसी से भेदभाव नहीं करता है। उन्होंने कहा कि हर महीने समीक्षा भी की जाएगी और एक महीने में कितनी गाड़ियां कितने समय पर घटनास्थल पर पहुंची और इस सिस्टम में जिलों को भी जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *