नेशनल डेस्क: एक ओर जहां कोरोना के मामलों के रफ्तार थोड़ी कम हो रही है, तो वहीं देश में डेंगू और वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जोकि अब चिंता का सबब बन गया है। बिहार में भी डेंगू और वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिससे लोगों में भय पैदा हो गया है।
राज्य के 20 जिलों के 2500 में ज्यादा बच्चे इससे प्रभावित हैं
आंकडों के मुताबिक राज्य के 20 जिलों के 2500 में ज्यादा बच्चे इससे प्रभावित हैं। इससे स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ राज्य स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित नजर आ रही है। तो वहीं राजधानी पटना में तीन दिनों 16 डेंगू पॉजिटिव मामले सामने आए है। पटना सिविल सर्जन विभा सिंह का कहना है कि ‘हमने अस्पतालों और प्रभावित क्षेत्रों से जानकारी एकत्र करने के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया है ताकि समय पर उपाय किए जा सके।’
RAED MORE STORIES