Sunday , 24 November 2024

देश में फिर तेज हुई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए मामले

नेशनल डेस्क- देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में रफ्तार पकड़ ली है, जी हां एक बार फिर कोरोना वायरस की गति तेज होती नजर आ रही है। तीसरी लहर की चेतावनी के बीच रोजाना कोरोना का ग्राफ ऊपर तथा नीचे जा रहा है। बीते चार दिनों से निरंतर कोरोना वायरस की गति बढ़ रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालयके अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 35 हजार 662 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस के चलते 281 रोगियों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के पश्चात् अब देश में कुल संक्रमितों का आँकड़ा 3 करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 हो गया है।

इतने लोगों को लग चुकी है कोरोना की वैक्‍सीन

वही स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 40 हजार 639 सक्रीय मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 44 हजार 529 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 79,42,87,699 व्यक्तियों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 2,15,98,046 व्यक्तियों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।

केरल में कोरोना के 23,260 नए मामले आए सामने

वही शुक्रवार को केरल में कोरोना के 23,260 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 44,69,488 हो गई। प्रदेश में इसके अतिरिक्त महामारी से 131 तथा रोगियों की मौत के पश्चात् मृतकों की संख्या 23,296 हो गई है। केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20,388 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 42,56,697 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *