नेशनल डेस्क: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का ग्राफ निरंतर गिर रहा है, तो वहीं केरल में इस भयानक संक्रमण ने तबाही मचा के ऱखी हुई है। केरल में ताबड़तोड़ मामले सामने आ रहे हैं।
बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना वायरस के 17,983 केस सामने आए हैं
बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना वायरस के 17,983 केस सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हुई हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 45,97,226 हो गई है। जबकि कोरोना से अबतक 44,09,530 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 24,318 हो गया है।
बता दें, भारत में कोरोना वायरस के मामलों ने 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। जबकि, कोरोना के केसों ने 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। साल 2021 में भारत में कोरोना वायरस के केस 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को 3 करोड़ के पार हो गए थे।