नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। कोरोना के खिलाफ देश में टीकाकरण भी तेज हो रहा है। तो वहीं बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 14,306 नए मामलों के साथ 443 नई मौतें दर्ज हुई है। इसके साथ ही 18,762 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब कुल संक्रमित मामले 3,41,89,774 पहुंच गए हैं, जिसमें 1,67,695 सक्रिय मामले हैं।
ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,35,67,367 पहुंच गया है
वहीं कुल ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,35,67,367 पहुंच गया है। इस जानलेवा वायरस से अबतक देश में 4,54,712 लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि बीते दिन की तुलना में आज कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। पिछले 1 हफ्ते से कोरोना वायरस के मामलें में उतार-चढ़ाव जारी है।
संक्रमण के मामलों में निरंतर आ रही कमी
बीते दिन की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस के 15906 मामले दर्ज हुए थे। इसके साथ ही 561 मौतें हुईं थी। साथ ही 6479 मरीज ठीक हुए थे। यानी आज दर्ज हुए संक्रमित मामलों और मौत के आंकड़ा में कमी दर्ज हुई है। बता दें कि देश में इस वक्त केरल ऐसा राज्य है, जहां से काफी संख्या में कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हैं।