नेशनल डेस्क- देश में कोरोना के मामले में संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। ओमिक्रॉन वैरिएंट से आई तीसरी लहर के पिछले तीन दिनों के असर को देखें तो मौतों का आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है। संक्रमितों की तरह मौतों की संख्या तेजी से घटने की बजाए बढ़ती जा रही है।
24 घंटों में कोरोना के 67,084 नए संक्रमित मामले
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी दावा किया कि, नवंबर में ओमिक्रॉन को चिंताजनक वैरिएंट घोषित करने के बाद से पूरी दुनिया में पांच लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 13 करोड़ लोग इस वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 67,084 नए संक्रमित सामने आए और 1241 लोगों की मौत हो गई।
Read More Stories:
भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि, तेजी से देशभर में कोरोना टीकाकरण किया गया। अभियानों व महाअभियानों के जरिए 100 करोड़ से ज्यादा टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया। वर्तमान में 1.71 अरब से ज्यादा कुल खुराक दी जा चुकी है। यही वजह है कि डेल्टा के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलने वाला वैरिएंट होने के बाद भी देश में ओमिक्रॉन ज्यादा असर नहीं डाल सका।