Sunday , 6 April 2025

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, स्कूल खुलने के बाद 362 बच्चे और 49 स्टाफ संक्रमित

हिमाचल प्रदेश डेस्क- कोरोना के मामले कम होने के बाद हिमाचल प्रदेश में भी बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे लेकिन, स्कूलों को खुलने के बाद 27 सितंबर से 28 अक्टूबर तक 362 स्टूडेंट और 49 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाये गये। प्रदेश में इस दौरान चुनिंदा कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल खोले गये थे। स्कूल खुलने पर जितने लोग कोरोना पॉजिटिव हुए वह उस दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण का 25 से 30 प्रतिशत था। यह जानकारी कांगड़ा के सीएमओ ने दी है।

गौरतलब है कि, त्योहारी सीजन में देश में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। दुर्गा पूजा के बाद से बंगाल जैसे राज्य में लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो गयी। हालांकि, अभी कोरोना संक्रमण के नये मामले 20 हजार से कम हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह से मौत के मामले काफी बढ़ गये हैं, जो सरकारों की चिंता बढ़ा रहे हैं।

मरने वालों का आंकड़ा 805

आज देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 805 तक पहुंच गया। जबकि, 28 तारीख को यह आंकड़ा 733 और उससे पहले यह 582 था। जबकि, केस 20 हजार से नीचे हैं। ऐसे में मौत का यह आंकड़ा डराने वाला है। देश में 75 प्रतिशत से अधिक आबादी कोरोना वैक्सीन का सिंगल डोज ले चुकी है और 30 प्रतिशत से ज्यादा ने दोनों डोज लिया है। ऐसे में यह जरूरी है कि जल्दी से जल्दी सौ प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन पूरा हो।

Read More Stories:

रूस, चीन और ब्रिटेन में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ चुके हैं। चीन में लाॅकडाउन लगाया गया, जबकि रुस ने एक सप्ताह की छुट्टी घोषित की। ऐसे में भारत के लिए भी यह चिंता का विषय है कि, कोरोना की थर्ड वेव यहां ना आये। देश में त्योहारी सीजन चल रहा है, जो कोरोना के प्रसार का मुख्य कारण बन सकता है। त्योहार के दौरान खरीदारी और मिलना जुलना बढ़ जाता है, यही वजह है कि, सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को जरूरी बताया है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *