नेशनल डेस्क- देश में कोरोना की मार लगातार जारी है। अभी भी कोरोना के नए केस सामने आते जा रहे हैं। बता दें, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 32,937 नए कोरोना केस आए और 417 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले 28,204 केस सामने आए थे। वहीं जहां कोरोना की मार देश के लोगों पर जारी है वहीं इससे कुछ राहत भरी खबर भी सामने आई है बतादें, वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,909 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3389 एक्टिव केस कम हो गए।
अब तक दिए जा चुके कोरोना वैक्सीन के इतने डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 अगस्त तक देशभर में 54 करोड़ 58 लाख 57 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 49 करोड़ 48 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 11.81 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। लेकिन अभी भी कोरोना संक्रमण से बचने की जरुरत है। इसलिए नियमित रुप से कोरोना की गाइडलाइनज का पालन करें।
Read More Stories: