नेशनल डेस्क: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से चौंकाने वाली बात सामने आई है। आंकडों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि एक्यूआई 289 दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बता रहे है कि, सोनीपत का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में था। वहीं, यूपी के गाजियाबाद और मेरठ तथा हरियाणा के हिसार, जींद, पानीपत व कुरुक्षेत्र शहर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थे। जबकि, देश के 36 शहरों में एक्यूआई आज शाम 4 बजे ‘खराब’ श्रेणी में था।
Read More Stories
- दिवाली से पहले फूटा मंहगाई का बम, 265 रुपये मंहगा हुआ LPG सिलेंडर
- आज से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जिंदगी पर पड़ सकता है सीधा असर, देखें
पराली जलाने से बढ़ रहे मामले
वहीं, सरकारी आंकड़ों के अनुसार पराली जलाये जाने का दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में आठ प्रतिशत योगदान रहा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी सफर के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में खेतों में पराली जलाने की 1734 से अधिक घटनाएं सामने आईं। बताया गया हे कि दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाए जाने की घटना से राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है।