पंजाब डेस्क- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अक बड़ा ऐलान किया है, जिसके चलते सरकार द्वारा राज्य भर में नेत्रहीनों का सर्वे करवाया जाएगा और जिन लोगों की आंखों की रौशनी वापिस आने की कोई भी आसार है तो उनका इलाज करवाया जाएगा। इसका ऐलान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नेत्रहीनों के एक तीन सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान किया। नेत्रहीनों के इस प्रतिनिधिमंडल ने बलविंदर सिंह चाहल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की।
नेत्रहीनों की पैंशन को रिव्यू
इस दौरान मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि बहुत से ऐसे नेत्रहीन हैं, जिन्हें बेहतर इलाज मिले तो उनकी आंखों की रौशनी वापिस आ सकती है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, सर्वे के बाद अच्छी सेहत संस्था से इलाज यकीनी बनाया जाएगा।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नेत्रहीनों की एक और मांग बारे कहा कि, नेत्रहीनों की पैंशन को रिव्यू किया जाएगा। बता दें, मौजूदा समय में नेत्रहीनों को 750 रुपए प्रति महीना पैंशन मिलती है। इसके इलावा मुख्यमंत्री ने नेत्रहीनों के प्रतिनिधिमंडल की तरफ से और मांगों संबंधी दिए मांग पत्र के बारे में भी भरोसा दिलाया है कि, सभी मांगों पर विचार कर उनके हल निकाले जाएगे।
Read More Stories:
मांगों पर भी विचार करने का भरोसा दिया
इसके इलावा नेत्रहीनों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आगे बैकलाग और प्रमोशन संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने, लुधियाना में नेत्रहीनों के सरकारी स्कूल में अध्यापकों के पदों को भरे जाने समेत और मांगें भी उठाई, जिस संबंधी चरणजीत सिंह चन्नी ने इन मांगों पर भी विचार करने का भरोसा दिया।