Sunday , 24 November 2024

बच्चों को अब नहीं लगेगा डर, अस्पताल में मिलेंगे पसंदीदा कार्टून करैक्टर

हरियाणा डेस्क- जींद के एक अस्पताल में बच्चों के लिए स्पेशल कोविड वार्ड बनाया गया है। जिसमें कि दीवरों पर उनके पंसदीदा कार्टून के चित्र बनाए गए हैं।  एक कमरे में छोटा भीम, मिकी माउस, डोरेमोन व अक्षर ज्ञान देने के लिए हिंदी व अंग्रेजी में वर्णमाल बनाई गई है। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने कमरे की दीवार पर बनाए गए वर्णमाल से प्ले स्कूल जैसा महसूस होता है। इसके अलावा जानवरों की मनमोहक रंग बिरंगी कलाकृतियां भी यहां पर बनाई गई है। बता दें कि कोरोना की तीसरी की आशंका को देखते हुए नागरिक अस्पताल में बच्चों के लिए स्पेशल कोविड वार्ड बनाया गया है। जिससे कि बच्चो को यहां पर आरामदायक माहौल मिल सके।

बच्चों के हिसाब से तैयार किए गए हैं कोविड वार्ड  
कोविड वार्ड एक कमरे को बच्चों के हिसाब से सजाया गया है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि एक ऐसी व्यवस्था तैयार की गई है जो बीमारी की हालात में भी बच्चों को सुकून दे। बच्चों में बिमारी के प्रति खौफ और घबराहट ना हो। उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए वार्ड में 80 बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें से 18 बेड बच्चों के लिए निर्धारित किए गए हैं। उसमें वेंटिलेटर से लेकर दूसरी सुविधाएं बच्चों के अनुरूप ही दी गई है।

Read More Stories:

बच्चों को घर जैसा माहौल देने की कोशिश
अकसर ये देखने में आता है कि इलाज के समय बच्चे डरे हुए रहते हैं। इसलिए उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए दीवारों पर ये कारीगरी की गई है।  नागरिक अस्पताल में एसएमओ डा. गोपाल गोयल ने पुराने भवन की दूसरी व तीसरी मंजिल पर बने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और वार्ड में की गई साफ सफाई व अभी तक की तैयारियों पर कर्मचारियों की प्रशंसा की। वार्ड बच्चों की पसंद के हिसाब से बनाया गया है ताकि उन्हें बीमारी की बजाए घर जैसा माहौल लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *