नेशनल डेस्क- दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने इस साल भी दिवाली पर पटाखों पर रोक लगा दी है। है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 3 साल से दिवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह ही इस बार भी हर तरह के पटाखों के भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाई जा रही है। ताकि लोगों को प्रदूषण के प्रकोप से बचाया जा सके। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
Read More Stories:
- देश में सक्रीय रहेगा मानसून – मौसम विभाग
- पान मसाले की एड करने पर बिग बी हुए ट्रोलर्स का शिकार, जानें बिग बी ने क्या दिया जवाब
सीएम केजरीवाल की व्यापारियों से अपील
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल व्यापारियों की ओर से पटाखों के भंडारण के बाद प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए काफी देर से पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया था। जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ था। इस बार सभी व्यापारियों से अपील है कि पूरी तरह से प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का वे भंडारण न करें। वहीं, आने वाली सर्दियों से पहले केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर से इस परेशानी से निपटने के लिए कई बड़ी योजनाओं पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।
विंटर एक्शन होगा तैयार
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान को लेकर सभी संबंधित विभागों के साथ 14 सिंतबर को संयुक्त बैठक की थी। इस बैठक में सभी विभागों को विंटर एक्शन प्लान तैयार करने को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई थी। बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा था कि, ‘बैठक का मकसद दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में संयुक्त कार्य योजना का निर्माण करना