बॉलीवुड डेस्क: अश्लील वीडियो मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा और उनकी कंपनियों के खिलाफ1467 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस चार्जशीट में मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को गवाह बनाया गया है।
ये कही शर्लिन चोपड़ा ने..
खबरों की मानें तो, शर्लिन चोपड़ा ने अपने बयान में बताया है कि ”उसे शर्लिन चोपड़ा ऐप बनाने के लिए आर्म्स प्राइम प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से हायर किया गया था। सौरभ कुशवाह और राज कुन्द्रा इसके डायरेक्टर थे। उन्हें इस एप से होने वाले मुनाफे का 50 फीसदी हिस्सा देने का वादा किया गया था।” शर्लिन चोपड़ा ने आगे बताया कि, उसे 50 फीसदी हिस्सा कभी नहीं मिला।
Read More Stories
- पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन को कुछ इस तरह अनुराग ठाकुर ने बनाया खास, इस तरह दी पीएम को बधाई
- यूपी में बारिश ने मचाई भयंकर तबाही, 38 लोगों की मौत
शर्लिन ने आगे बताया कि, “राज कुन्द्रा ने आर्म्स प्राइम प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी हॉटशॉट्स ऐप में काम करने के लिए मेरे पास प्रोपजल लेकर आए। इस प्रपोजल में कहा गया था कि ये एप्प अलग है और इसका नाम हॉटशॉट है। इसमें काम करना बिल्कुल ठीक हैं। लेकिन बाद में इसके क्रिएटिव आईडियाज और पैसों को लेकर समझौता नहीं हो पाया। जिसके बाद मैंने हॉटशॉट पर काम करने के लिए राज कुन्द्रा प्रपोजल को मना कर दिया। हालांकि इसके बाद हॉटशॉट्स के क्रिएटिव डायरेक्टर मीता झुनझुनवाला ने मुझे इस काम को करने के लिए मनाने की कोशिश की।”