छत्तीसगढ़ डेस्क- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पति ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसे बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, मामला बलौदाबाजार स्थित साईं मंदिर के परिसर से सामने आया है। जहां पर पहले पुजारी दिनभर पत्नी से विवाद और मारपीट करता रहा। इसके बाद रात के वक्त घर पहुंचा और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
जब वह अधमरी हो गई तो गैस चूल्हा जलाकर उसके ऊपर रख दिया जीससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कमरे से आग निकलती देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझायी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपित पुजारी को हिरासत में ले लिया है। जांच पड़ताल के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है।
Read More Stories:
- गुजरात: भूपेंद्र कैबिनेट में 24 मंत्रियों ने ली शपथ, नए मंत्रिमंडल में कोई भी पुराना मंत्री नहीं
- वातावरण को बेहद नुकसान पहुंचा रहा ध्वनि प्रदूषण, NCRB ने किया का बड़ा खुलासा
घर वालों को दी जान से मारने की धमकी
बताया जा रहा है कि, आरोपी की पहचान 35 वर्षीय रामनारायण पांडेय के रुप में हुई है, जो मंदिर में पुजारी का काम करता है, तो वहीं उसकी मृत पत्नी की पहचान मंदाकनी पांडये के रुप में हुई है। बता दें, आरोपी अपने 2 बच्कों और साला, साली के साथ रहता है, घटना के दौरान रामनारायण का साला रामायण, साली और दोनों बच्चे घर में ही थे। आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। इसके बाद उनके सामने ही आरोपी ने पत्नी को आग लगा दी।